जमुई ,शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने को लेकर मध निषेध विभाग ने शनिवार देर रात गिद्धौर जमुई मुख्य मार्ग पर कटौना बायपास रोड के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। मध निषेध के एसआई सिमरन भारती के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में शराबियों को पकड़ने के लिए कई लोगों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई।
इसके साथ ही मार्ग से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों की डिक्की, बैग, अटैची , झोला को खोल कर तलाशी ली गई। हालांकि इस कार्यवाही में उत्पाद विभाग को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। लेकिन विभाग द्वारा चलाए गए, अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। मध निषेध के एसआई सिमरन भारती ने बताया कि बिहार में शराबबंदी लागू है उसे सख्ती से पालन कराने और शराब तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है, पूरे जिले में आगे भी इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट