जमुई, मलयपूर थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग और जमुई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक से विदेशी शराब बरामद किया गया है. ट्रक के साथ शराब समेत दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और उत्पाद विभाग को चकमा देने के लिए ट्रक के डाले में नीचे था मकई का बोरा और उपर छत पर बना था केबिन. जिसमें छुपाकर विदेशी शराब का कार्टून रखा गया था. अवैध शराब को दुमका झारखंड से लाया जा रहा और जिसको शेखपुरा में ले जाकर हैंड ओवर करना था. गिरफ्तार ड्राइवर व खलासी महाराष्ट्र और पंजाब का है. जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब माफिया ने तस्करी का एक नई तकनीक इजाद किया था, नीचे से ट्रक के खाली डाले में मकई का बोरा और उपर से छत पर केबिन बनाकर शराब का कार्टून भरा गया था.
उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने जानकारी दी की मलयपूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटौना मोड़ पर उत्पाद विभाग की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी.इसमें मलयपूर पुलिस का भी सहयोग लिया गया था. चेकिंग के दौरे वहां से गुजरते एक पंजाब नंबर के ट्रक पर संदेह हुआ और जब रोककर जांच की गई तो नीचे डाले में तो मकई का बोरा था, लेकिन उपर छत पर केबिन बनाकर उसमें शराब का कार्टून छुपाया गया था. जब शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है. ट्रक से कुल 1769.085 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट