जमुई, मलयपुर पुलिस लाइन मे एक प्रशिक्षु महिला सिपाही की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सिपाही की मौत आज सुबह ट्रेनिंग के दौरान हो गई है. मृतक महिला सिपाही की पहचान सारीपती,भगवानपुर, जिला सिवान निवासी 23 वर्षीय अलका नंदा शेखर पिता सुदर्शन पासवान के रूप में हुई है. प्रशिक्षु महिला सिपाही अलका नंदा इससे पहले मोतिहारी-601 में तैनात थी. हाल ही में वह जमुई बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में ट्रेनिंग के लिए आई थी.
बताया जा रहा है कि महिला सिपाही तीन दिन से सिक लीव में थी.बताया जा रहा है कि महिला सिपाही टफाइड बुखार से पीड़ित थी. आज अचानक अपने बैरक में बेहोश हो गईं, जिसे अनन फ़ानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज़ के दौरान मौत हो गई.
वरीय अधिकारी सूचना पाकर मौके पर पुलिस लाइन पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मृतक प्रशिक्षण महिला सिपाही के घरवालों को घटना की सूचना दे दी गई है. घटना के बाद पुलिस लाइन में सिपाहियों के बीच में शोक की लहर दौड़ गई. वरीय पदाधिकारी एवं सिपाहियों सहित सभी लोग घटना से आहत है.
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क