जमुई प्रखंड के इंदपे पंचायत के महादलित टोला कवैया में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर जनता तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी शिविर में उपस्थित होकर महादलित टोला के निवासियों से विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर, योजना से वंचित लोगों का ऑन द स्पॉट आवेदन लिया गया. शिविर में सरकारी योजना जैसे राशन कार्ड, बृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास जैसे अन्य सरकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी द्वारा महादलित टोले का भ्रमण किया गया. महादलित टोला के जनसमस्याओं को देखने के बाद उन्होंने मौके पर मौजूद पंचायत के जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द जन समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कवैया तालाब के पास स्थित विद्यालय का निरीक्षण किया, विद्यालय की स्थिति जर्जर होने की वजह से अभी इस विद्यालय को इंदपे स्थित विद्यालय में टैग कर दिया गया है. जिसके वजह से महादलित टोले के बच्चों को 1 किलोमीटर दूर पढ़ने जाना होता है. उन्होंने मौके पर मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी को विद्यालय को फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी खैरा रजनीश रमन सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट