सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत लछुआड़ गांव के महादलित समुदाय के लोगों से इंदिरा आवास में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। महादलित समुदाय के लोगों ने बताया कि हम सभी से इंदिरा आवास दिलवाने के नाम पर कई बार ठगी का शिकार हो चुके है। बता दें कि भले ही सरकार गरीबों के हित के लिए काम करने का दावा करती है लेकिन गरीबों को सरकार के कामों का लाभ नहीं मिल आता है। कई महादलित समुदाय के आशियाने उड़ चुके हैं। वह लोग त्रिपाल और तंबू में जिंदगी गुजर बसर करने को मजबूर है। ऐसे में यह लोग अपने आशियाने को लेकर अधिकारियों और अफसरों तक के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं पर उन्हें आशियाना नहीं मिल पाया है।
लछुआड़ गांव निवासी महादलित परिवार से आने वाले कुछ परिवार आवास पाने की चाहत में ठगी का शिकार हो गए मामला तब प्रकाश में आया जब सभी ठगी का शिकार परिवार ने लछुआड़ थाने में एक आवेदन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि सबलबीघा पंचायत के राजपुरा गांव निवासी किशुन मांझी के पुत्र सिवटहल माझी के द्वारा हम सभी लोगों से दो दो हजार नगद और आधार कार्ड बैंक का खाता का फोटो कॉपी इंदिरा आवास के नाम पर ले लिया और बोला कि तुम लोग जानते हो कि हम विधायक का प्रतिनिधि हैं। हम तुम्हारे समाज से भी आते हैं। हमको विधायक जी बोले हैं सभी को 10 दिनों के अंदर इंदिरा आवास मिल जाएगा। परंतु 6 माह से ऊपर हो जाने के बाद भी हम लोगों को किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिला।
जिसके बाद शिवटहल मांझी से मिले और पूछे हमारा इंदिरा आवास वाला क्या हुआ तो वह बोला कि सभी पैसा अपना पार्टी फंड में चला गया है। वहीं से इंदिरा आवास का लिस्ट बन कर आएगा ।इसके बाद आप लोगों को इंदिरा आवास मिल जाएगा। इस प्रकार कई बार से हम लोगों से झूठ बोलता आ रहा है। इसके व्यवहार से यह प्रतीत होता कि शिवटहल मांझी हम लोगों से ठगी करके पैसा खा गया है। आखिर में लोग किस पर भरोसा करें जब खुद विधायक का प्रतिनिधि और हम पार्टी के प्रदेश सचिव ने अपने ही समाज के लोगों से ठगी करने का काम शुरू कर दिया तब यह महादलित परिवार कहां जाएंगे। जिसको लेकर सभी ठगी के शिकार हुए लोग लछुआड़ थाने में शिवटहल के विरुद्ध आवेदन देकर उचित करवाई करने की मांग की है। इस मौके पर कुंती देवी मुन्नी देवी नूतन देवी के अलावे कई महादलित समुदाय के लोग उपस्थित थे।
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिलाधिकारी के निर्देश पर लक्ष्मीपुर और अलीगंज प्रखंड में लगेगा विकास मेला