बरहट प्रखंड अंतर्गत कटौना पंचायत के पतनेश्वर मुसहरी गांव के 20 महादलित बच्चों को समग्र सेवा एवं पी एच एफ के सयुक्त तत्वधान में अपना पुस्तकालय के तहत कक्षा 9 एवं कक्षा 10 के बच्चों को पुस्तक बितरण किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर कटौना पंचायत के मुखिया कपिलदेव प्रसाद एवं समग्र सेवा के काजल कुमारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम उद्धाटन किया। मौके पर मुखिया कपिलदेव प्रसाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी के लिए शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। जो हमारे जीवन में कई नए अवसर लेकर आती है। शिक्षित होकर ही हम अपने जीवन में सबकुछ हासिल कर सकते हैं।
शिक्षा के बिना कुच्छ भी नहीं कर सकते।वहीं समग्र सेवा के काजल कुमारी ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की अगर हम अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं तो शिक्षा ग्रहण करना बहुत ही अति आवश्यक है।सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और पढ़ लिख कर देश का नाम रोशन करें।उन्होंने कहा कि आप पढ़ेंगे तो औरों को भी पढायेंगे।उन्होंने आगे कहा की अपना पुस्तकालय में सभी बच्चे पुस्तकालय का हिस्सा है। अपनी पुस्तक को पढ़कर दुसरो को आगे बढ़ाना है। इस कार्य क्रम में समग्र सेवा के साथी रोहित कुमार सौरभ कुमार,अर्जुन कुमार ,अभिषेक कुमार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट