जमुई पुलिस ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले में एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान रोहित कुमार चौधरी पिता रामेश्वर चौधरी चंद्रदीप थाने के तेलार गांव का बताया जाता है. गिरफ्तार अपराधी को पुलिस ने नवादा जिले के रूपो इलाके के भीखमपुर से तकनीक का इस्तेमाल करते हुए टावर लोकेशन के द्वारा गिरफ्तार किया. जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी रोहित कुमार चौधरी पर चंद्रदीप थाना में नवविवाहित महिला ने आवेदन देकर FIR दर्ज करवाई थी. जिसमे पीड़िता ने बताया कि कोई फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मेरा आपत्तिजनक फोटो अपलोड करता है. जिसके बाद जमुई एसपी ने घटना की संज्ञान लेते हुए एक पुलिस टीम गठित किया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नवादा जिले के भीखमपुर से गिरफ्तार किया.
सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने आगे बताया कि 6 महीने से फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर नवविवाहित की आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर रहा था. जिसके कारण नवविवाहित के घरवाले काफी परेशान थे और नवविवाहित महिला डिप्रेशन में चली गया थी. जो आत्महत्या करने जैसा कदम उठाने को तैयार हो गई थी. एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि नवविवाहित की आपत्तिजनक फोटो को फेसबुक पर लोड करने के कारण महिला की दो बार शादी के रिश्ते भी टूट चुके थे. जिसके कारण वह काफी परेशान रहती थी. गिरफ्तार साइबर अपराधी अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी सिम का उपयोग करता था और हमेशा अपने ठहरने के स्थान को बदल देता था.
धर्मेंद्र कुमार के साथ मनीष कुमार की रिपोर्ट