लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के हरला गांव से एक साइबर क्राइम के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी रंजीत साह के पुत्र प्रिंस साह के रूप में की गई. इस बाबत गिरफ्तारी की जनकारी देते हुए लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक साइबर क्राइम के आरोपी है. उक्त युवक के द्वारा एक महिला की अश्लील फोटो फेसबुक पर वायरल करने एवं फेसबुक अकाउंट हैक करने के मामले में गिरफ्तार किया गया. उसके विरुद्ध लक्ष्मीपुर थाना में कांड संख्या 54/21 धारा 354(c)/500/509 IPC एवं 67(A) IT act दर्ज किया गया था. जिसे लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस द्वारा हरला गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
महिला की अश्लील फोटो फेसबुक पर वायरल करने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
