जमुई जिले के सिकंदरा विधानसभा के खैरा प्रखंड अंतर्गत सुप्रीमो आदरणीय चिराग पासवान जी के निर्देश पर तृप्ति सिलाई सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया। महिलाओं को सिलाई कढ़ाई कटाई का प्रशिक्षण प्रशिक्षित ,शिक्षिका द्वारा दी जाएगी,साथ ही चूड़ी एवं लहठी बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें 3 महीने बाद प्रमाण पत्र संस्था द्वारा दी जाएगी।
इस बाबत हेतु दलित सेना के जिला अध्यक्ष रवि शंकर पासवान जी ने निशुल्क सिलाई मशीन देने का कार्य किए और भविष्य में और जो जरूरत के हिसाब से सेंटर को सिलाई मशीन देने का कार्य करेंगे।साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइजर और मास्क का भी वितरण किया गया ।
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट भी विजन डॉक्यूमेंट में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष जोर दिया गया है।क्योंकि देश में आधी आबादी महिलाओं की है, मौके पर दलित सेना के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, प्रखंड अध्यक्ष लोजपा अनिल सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष बनारसी यादव, लोजपा व्यवसाईक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रीकांत केसरी, जिला सचिव दीपक सिंह,रोशन कुमार विश्वकर्मा, निकेश सिन्हा, सम्मिलित हुए।
मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट