जमुई, भाकपा माले के जनसंगठन अखिल भारतीय खेत एवं मजदूर सभा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत खैरा प्रखंड में धरना, प्रधानमंत्री आवास योजना में लूट,मनरेगा में 200 दिन काम और500 रुपये दैनिक मजदूरी,सभी गरीब मजदुरो के लिए राशनकार्ड दिया जाय,प्रत्येक भूमिहीनों को वास आवास के लिए 5-5 डिसमिस जमीन,इत्यादि सवालों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया. इस धरने की अध्यक्षता ऐक्टू के प्रभारी वासुदेव राय ने किया धरने को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड शंभू शरण सिंह ने कहा की नीतीश मोदी के सुशासन के राज में खैरा प्रखंड भ्रष्टाचार की दलदल में डूब गया है.आज प्रखंड भर में चल रहे योजनाओं चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो,मनरेगा, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम पर लाखो लाख लूटा जा रहा है. लेकिन खैरा प्रखंड विकास पदाधिकारी मौन होकर बैठाने का मतलब है कि इस लूट में उनकी भी संलिप्तता है.मौक़े पर उपस्थित छात्र संगठन आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने धरनार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माँगो बन्दर पंचायत सहित प्रखंड भर में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भयंकर लूट पर अगर प्रखंड व जिला प्रशासन इस लूट का अगर उच्चस्तरीय जांच नही करता है और प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आवास का सूची का प्रकाशन नही करता है तो भाकपा माले इस सवाल को लेकर प्रखंड और जिला मुख्यालय में उग्र आंदोलन करेगा आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबो को आवास नही मिल रहा है वही आवास सहायक और आवास पर्यवेक्षक पैसा लेकर पक्के मकान वाले को को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. धरना में माँगो बन्दर शाखा कमिटि अध्यक्ष सुभाष सिंह,प्रबीन पाण्डे चन्द्रशेखर सिंह,सुधीर मांझी,मणी मांझी, गोबर्धन मांझी, राजेंद्र तांती महंत माझी,राजेश रविदास,शांति देवी धानो साह, पोलो माझी,सरदार मोदी,सुनील माझी,रवि माझी,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट