🔴 खेल युवाओं के जिंदगी का अभिन्न अंग बन गया है -बिकास सिंह
🔴माँ काली क्रिकेट क्लब सूर्या बाजार द्वारा आयोजित टूर्नामेंट मैच में नुमर ने पुनपुरवा को 7 विकेट से हराया
🔴 टूर्नामेंट के आयोजन से क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित
🔴भाजपा नेता बिकास सिंह ने बरहट के सूर्याबाजार मैदान में फाइनल मैच के विजेता को किया ट्रॉफी प्रदान
बरहट के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत सूर्या बाजार खेल मैदान में आयोजित माँ काली क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह उपस्थित होकर विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किये । मंगलवार को खेले गए फाइनल मैच में पनपुरवा क्रिकेट क्लब और नुमर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पनपुरबा टीम ने निर्धारित 16 ओवर में टीम के सभी खिलाड़ी कुल 12 अॉभर मे 108 रन बनाकर आउट हो गयी । जवाबी कार्रवाई में नुमर की टीम ने केवल मात्र 11 ओवर 2 गेंद में अपने 03 विकेट खोते हुए 109 रन बनाकर टीम को फाइनल मैच का विजेता बना दिया । हालांकि दोनों टीमें काफी मजबूत मानी जाती है और 16 टीमो के बीच नॉक आउट के आधार पर आयोजित टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उक्त टीम फाइनल में पहुँची थी । बताते चलें कि नुमर टीम के अरुण कुमार को इस मैच में 58 रन की पाली खेलने एवं पूरे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण मेन ऑफ द मैच एवं टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । विजेता और उप विजेता टीम को क्रमशः ट्रॉफी के साथ चार हज़ार रुपए एवं दो हज़ार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दिया गया ।
मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों सहित क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता बिकास सिंह ने कहा कि क्रिकेट का खेल ऐसे सुदूर क्षेत्रो में भी इतना लोकप्रिय है ये आप हज़ारो क्रिकेट प्रेमी दर्शकों को देखकर महसूस होता है । खेल युवाओं के स्वस्थ रहने के साथ साथ उसके भविष्य को उज्जवल बनाने का भी एक सुनहरा अवसर होता है , इसे आप सब एक बेहतर मौका औऱ चैलेंज के रूप में अपनी जिंदगी में उतारने का जी तोड़ प्रयास करें ।
श्री सिंह ने आगे कहा कि अभी वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है इसलिए पूरी तरह खेल में भी स्वास्थ्य विभाग के नियमो का पालन जैसे सोसल डिस्टेंसिंग , फेसमास्क इत्यादि को लगाकर ही घर से बाहर निकलें ।
फाइनल वितरण समारोह में श्री सिंह के अलावे डाढ़ा पंचायत के सरपंच विष्णुदेव मंडल , युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दुगडुग सिंह , चंदन कुमार यादव , पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी अमर कुमार , रोहित कुमार , मोनू पटेल , राजेश यदुवंशी , रंजीत कुमार , सौरभ कुमार , सुनील सिंह , रंजीत यादव तथा रंजन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगउपस्थित थे । इस टूर्नामेंट के आयोजक मंडल में मनोहर कुमार , सत्यम कुमार , सूरज कुमार , रामरतन कुमार एवं पंकज कुमार ने सफल आयोजन कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया । निर्णायक की भूमिका कौशल सिंह एवं पिंटू सिंह ने निभाई ।
( संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए विज्ञापन पर क्लिक करें[/
जमुई टुडे का यूट्यूब चैनल देखने के लिए क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UCvQ_xGmcVGeSzZ1wgfdLh0w