सिकंदरा, हर साल की भांति इस साल भी माँ नेतुला मंदिर कुमार में दुर्गा पूजा मनाया जाएगा. परंतु हर साल के अपेक्षा इस कुछ अलग करने को माँ नेतुला न्यास समिति ने सोचा है. बता दे कि माँ नेतुला मंदिर में हर साल कष्टि देने वालो की काफी भीड़ होती है. यहाँ श्रद्धालु रह कर पूरे 9 दिन कष्टि देते है.
इस बार कोविड को देखते हुए मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि इस बार नवरात्रा के अवसर पर माँ नेतुला मंदिर में सभी व्रत्तिकाओं को नौ दिन ठहरने हेतु पंजीकरण किया जाएगा. व्रत्तिकाओं हेतु निर्धारित सीट उपलब्ध करवा दिया जाएगा. ताकि इन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. आप सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया जाता है कि कल दिनांक 05 -10-2021 को सुबह 08:00 बजे से आप सभी अपना पंजीकरण निर्धारित काउंटर पर करवा लें.
पंजीकरण के माध्यम से एक व्रर्तिका के साथ एक सहयोगी को ही सीट उपलब्ध करवाया जाएगा. अन्य किसी भी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति नहीं होगा. खास कर इस बार कोविड नियमो के ख्याल में रखते हुए मंदिर समिति ने का यह निर्णय काफी सराहनिय है.
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट