बरहट :-नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन सोमवार को वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ जमुई रेलवे पूजा समिति के द्वारा स्थापित मां दुर्गा की पट खुल गया।इसके पूर्व पुरोहित ने माता रानी की प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा विधि विधान किया।पट खुलते ही पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पुजा पंडाल में उमड़ पड़ा।इस दौरान जय माता दी, जय माता दी, जय मां दुर्गे की जय घोष से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया।पूजा-अर्चना का सिलसिला सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा। संध्या उपवास रखकर पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ पूजा पंडालों में देखी गई ।इस साल भी जमुई रेलवे पूजा समिति के द्वारा बनाया गया पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
वहीं दूसरी ओर सर्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पांडो में माता रानी के पट खोले जाने के दौरान संख ओर घटीं की ध्वनि सुन श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुँच गया।पूजा अर्चना कर अपने जीवन में सुख शांति की कामना की। पूजा समिति की ओर से मंदिर के चारों और चुनमुन झालर लाइट से सजाया गया है।जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इधर डाढ़ा गांव और कटौना में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने पूजा अर्चना किया।लोग मंदिर में पहुंचकर मां की प्रतिमा को निहारती दिखे।बता दें कि पिछले 2 साल कोरोना गाइडलाइंस जारी किया गया था। जिस कारण लोग मेले का भरपूर आनंद नहीं उठा पाए थे लेकिन इस बार सभी पाबंदी को हटा दिया गया है। जिस कारण इलाकों में भी दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिल रही है।