चकाई,प्रखंड के माधोपुर स्थित पंचायत सरकार भवन में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सुचारू रूप से सामुदायिक किचन का संचालन किया जा रहा है. मंगलवार को दोपहर 11:30 बजे वहां पर भोजन बनाकर रखा गया था. 12:00 बजे से ही 60 से 70 की संख्या में लोग भोजन के लिए पहुंचे. इस दौरान सीओ अजीत कुमार झा की देखरेख में भोजन प्रारंभ किया गया. दोपहर का खाना लोगों को चावल दाल और सब्जी भोजन के रूप में परोसा गया. हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर मवेशियों का गोबर गंदगी, सफाई व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा था.
भोजन के लिए पहुंचे ब्रह्मदेव दास, नीरज यादव, मोहन दास, किशन यादव, सुधीर राय, लाल दास, सनी पासवान, सीताराम पासवान, डाकू महरा आदि ने भोजन व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि वे लोग सरकारी की भोजन व्यवस्था से संतुष्ट हैं. हालांकि उन लोगों ने इतना जरूर कहा कि पीने के पानी के लिए थोड़ी जरूर दिक्कत है. पीने का पानी उन्हें घर से बोतल में लाना पड़ता है. अगर जार वाला पानी उपलब्ध करा दिया जाए तो उन लोगों को काफी सुविधा होगी. मौके पर मौजूद सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि बुधवार से भोजन में चावल दाल सब्जी के साथ-साथ भुजिया और पापड़ भी परोसा जाएगा. इसके साथ ही जार वाला पानी भी लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. वही इस दौरान भोजन व्यवस्था आदि में सहयोग के लिए स्थानीय समाजसेवी पंकज साह, शिव कुमार मिश्रा,लखन पासवान आदि भी सक्रिय रूप से जुटे हुए थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
माधोपुर में संचालित किया जा रहा है सामुदायिक किचन, लॉकडाउन मे नहीं रहेगा कोई भूखा
