सोनो, चौक स्थित एक निजी स्वाथ्य केन्द्र में मानवाधिकार इंटरनेशनल बिहार राज्य के अध्यक्ष एम एस प्रवाज के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह मनाया गया.
समारोह की अध्यक्षता मानवाधिकार इंटरनेशनल बिहार राज्य के अध्यक्ष डॉ एम एस परवाज ने किया. सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं मानव की लड़ाई उनकी हक की लड़ाई के लिए जो उन्होंने कार्य किया उसे देश को एक सिख मिलनी चाहिए और उन्हें एक अपना नेक इंसान मानना चाहिए.जय हिंद के नारों में बांधने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बलिदान को देश कभी भूल नहीं पाएगा .
मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता एम एस प्रवाज ने कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारों को बुलंद करते हुए नेता जी ने देश को जो आजादी दिलाई है. उस आजादी को संजोने के लिए युवा पीढ़ी को नेताजी के द्वारा बताए गए मार्ग पर सुदृढ़ होकर के चलने की आवश्यकता है.मौके पर उपस्थित पंकज कुमार यादव कन्हैया सिंह पर शीला मरांडी दीपक यादव कुमारी काजल तौसीफ आलम के अलावा कई समाजसेवी लोग उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट