सोनो, नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है.परवाज स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक डॉ एम एस परवाज आज दिनांक 12 मई को अपने हॉस्पिटल लाइफ केयर सेंटर सोनो में सिस्टर दिवस की आयोजन किया गया. डॉक्टर परवाज ने सिस्टर की महानता बताते हुए, मानव सेवा के लिए तत्पर सभी नर्स को ढेर सारी शुभकामनाएं दिया.
उन्होंने कहा कि इन नर्स बहनों का भूमिका उस समय समझ में आया था जिस समय पूरी दुनिया अस्त व्यस्त थी. करोना के समय में वह झांसी की रानी की तरह कार्य कर रही थी. करोना से लड़कर कितने सिस्टर इस काल के गाल में समा गई थी. वह सभी सिस्टर महा योद्धा है. अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर डॉ एम एस परवाज ने कोरोना से जान गवाने वाली सभी नर्सों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया.