जमुई(Jamui Today), सदर थाना क्षेत्र के नीमा रंग मोहल्ले की एक महिला ने मायके नहीं ले जाने पर पति से नाराज होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. मृतक महिला की पहचान शंभू कुमार की पत्नी 29 वर्षीय कविता देवी के रूप में हुई है. कविता देवी की शादी 2012 में हुई थी और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. मृतक महिला का मायका जमुई थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में है.
मृतक महिला के पति शंभू कुमार ने बताया कि हमारी पत्नी पिछले चार-पांच दिनों से मायके जाने की जिद कर रही थी. होमगार्ड की तैयारी करने और घर में जमीन की नपाई और उस पर निर्माण कराने को लेकर समय नहीं मिला जिसको लेकर मैं अपनी पत्नी को मायके नहीं पहुंचा पाया जिसकी वजह से आज सुबह नाराज होकर कमरे में बंद हो गई. काफी देर दरवाजा नहीं खोलने पर जब हमने कमरे में वेंटिलेटर से अंदर जाकर देखा तो हमारी पत्नी फंदे से लटकी हुई थी. जिसको दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. शंभू कुमार के परिवार वालों ने इसकी सूचना मृतक महिला के मायके वालों को दिया आनन-फानन में महिला के परिवार वाले हॉस्पिटल परिसर में इकट्ठा हो गए. जहां पर महिला के पिता मनोज साह ने पति देवर और सास के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है. हॉस्पिटल परिसर में ही दोनों पक्षों के बीच जमकर वाद विवाद हो गया. मृतक महिला के मायके वाले मृतक के पति के साथ गाली गलौज कर मारने पीटने की बात कहने लगे. लेकिन बार-बार मृतक का पति अपने आप को निर्दोष बताता रहा.
मृतक महिला के पिता का कहना है कि मेरी बेटी के साथ यह लोग हमेशा मारपीट किया करते थे 6 महीना से मेरी बेटी मेरे घर पर ही रह रही थी. अभी कुछ दिन पहले ही वह अपने ससुराल गई थी. मेरी बेटी का पति साल 2 साल में एक बार घर आता है वह मुंबई में नौकरी करता है. घर पर मेरी बेटी का देवर और सास हमेशा बेटी को प्रताड़ित करते रहता था.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट