जमुई/झाझा, थाना क्षेत्र अंतगर्त एक नम्बर सर्किल के करहरा गांव मे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल बालू लदे हाइवा अनियंत्रित होकर करहरा गांव में सड़क किनारे एक घर मे घुस गया. जिससे मिटटी का मकान और एक मकान तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना शनिवार की सुबह की है. इधर मकान मे हाईवा ज्योहि घुसा वैसे ही मिटटी के मकान मे सो रहे लोग किसी तरह जान बचाकर घर से भाग निकला.
इससे पहले की लोग हाईवा चालक को पकड़ पाते उससे पहले पीछे से आ रहे एक हाईवा पर चालक बैठकर मौके स्थल से फरार हो गया. वही शोेर शराबा मचाने के बाद अन्य ग्रामीण एकजुट हुये जिसके बाद लोगो क्षतिग्रस्त मकान के पास पहुॅचा. हाईवा के द्वारा बच्चु राय के मिटटी के मकान को क्षतिग्रस्त कर बगल मे सटे प्रकाश यादव का पक्के के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. इधर दोनो मकान मे गृहस्वामी ने बताया कि लगभग एक लाख रू0 से अधिक की क्षति हुई है.
वही ग्रामीणो ने कहा कि इस मार्ग मे विधालय भी स्थित है और प्रत्येक दिन दर्जनो बालू लदे हाईवा तेज गति से गुजरता है. जब से बालू का कारोबार तेज हुआ है तब से लगातार ट्रक , हाईवा काफी तेजी से चलाने लगे हैं. जिससे आम जनों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट