जमुई, मध निषेध अभियान की जागरूकता को लेकर जिला में कल 20 नवंबर को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि नशा मुक्त बिहार के अवसर पर दिनांक 20 नवंबर 2022 को प्रातः 6:00 बजे से पूर्वाहन 8:00 बजे तक जमुई जिला अंतर्गत मिनी मैराथन 5 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर दौड़ कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित किया गया है, जो जमुई गिद्धौर झाझा मार्ग एनएच 333 पर मलयपुर थाना अंतर्गत कटौना तिराहा (मलयपुर बाईपास) से प्रारंभ होकर गिद्धौर थाना अंतर्गत भौरा मोड़ गांव के निकट संपन्न होगा।
कार्यपालक दंडाधिकारी अनुमंडल जमुई द्वारा बताया गया कि मिनी मैराथन दौड़ के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा तथा सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटना को पूर्णतया रोकने के लिए उक्त निर्धारित मार्ग खंड पर वाहनों के परिचालन को विनियमित तथा नियंत्रित एवं वैकल्पिक मार्गों की और मोड़ना आवश्यक है। इसलिए इस आशय से मिनी मैराथन दौड़ के दौरान दिनांक 20 नवंबर 2022 के प्रातः 5:00 बजे से पूर्वाहन 10:00 पूर्वांहन बजे तक जमुई गिद्धौर झाझा मार्ग एनएच 333 पर मलयपुर थाना अंतर्गत कटौना तिराहा मलयपुर बाईपास से प्रारंभ होकर गिद्धौर थाना अंतर्गत भौरा मोड़ गांव के मार्गों एवं मुख्य पथ पर भारी मालवाहक का परिचालन अवरुद्ध किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस परिपेक्ष्य में विधि व्यवस्था, शांति बनाए रखने एवं जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़ने के उद्देश्य सरकार के प्रदत शक्तियों के तहत दिनांक 20 नवंबर 2022 के पूर्वाहन 5:00 बजे दिन से 9:00 पूर्वाहन तक जमुई अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जमुई गिद्धौर झाझा मार्ग एनएच 333 पर मलयपुर थाना अंतर्गत कटौना तिराहा (मलयपुर बाईपास) से प्रारंभ होकर गिद्धौर थाना अंतर्गत भौरा मोड़ गांव के निकट मुख्य मार्ग पर वाहनों के परिचालन निषिद्ध करने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया जाता है। उन्होंने बताया कि उपयुक्त निषेधाज्ञा के फलस्वरूप लोक उपकरणों एवं सरकारी कार्यों में शामिल भारी वाहन तथा आवश्यक सामग्री, आकस्मिक सेवा से जुड़े वाहन एवं स्कूल वाहन तथा एंबुलेंस कार्य निषिद्ध नहीं रहेंगे।
जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि नशा मुक्त बिहार (फिट बिहार) को लेकर कल दिनांक 20.11.2022 के पूर्वाह्न 6:00 बजे क्रमशः 5 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर की दौड़ कटौना मोड़ से प्रारंभ होगी जिसमें भाग लेने वाले धावकों का पंजीकरण श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर स्थित खेल कार्यालय किया जा रहा है।ज्ञातव्य है कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिकाओं, महिला/पुरुष को क्रमशः 5000/-,3000/-एवं 2000/-की राशि प्रदान की जाएगी।शेष चौथे स्थान से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अबतक कुल 758 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया है। मिनी मैराथन दौड़ के सफलता पूर्ण संपादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिला पदाधिकारी के द्वारा जमुई जिले के सभी युवाओं को इस मिनी मैराथन दौड़ में शामिल होकर समाज सुधार अभियान में गति देने का अनुरोध किया है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क