झाझा,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झाझा के स्थानीय कार्यालय में नगर कार्यकारिणी सदस्य हरिनंदन प्रजापति की अध्यक्षता में आम छात्रों के साथ बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई जिला संयोजक सूरज कुमार वर्णवाल उपस्थित हुए.छात्र ज्ञानदेव कुमार,रूपम कुमार, मंटू कुमार, सुभाष कुमार, अविनाश कुमार, कुंदन कुमार, नितीश कुमार, विकास कुमार,सोनू कुमार आदि का कहना है कि मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के प्रति अत्यंत उदासीन हो गया है.
उपस्थित छात्रों ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना 2018 में हुई परंतु अब तक 2018 – 21 सत्र की फाइनल की परीक्षा नहीं ली जा सकी है और 2020 – 23 सत्र की प्रथम खंड की परीक्षा तो दूर परीक्षा फॉर्म भी नहीं भराई गयी है. आखिर मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों करना चाहती है?
जमुई जिला संयोजक सूरज कुमार वर्णवाल ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर की स्थापना हुई सत्र को नियमित करने हेतु करवाई गई थी. परंतु विश्वविद्यालय लक्ष्य विहीन नजर आ रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन को दिशा दिखाने हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हजारों कार्यकर्ता 23 दिसंबर 2021 को विश्वविद्यालय का घेराव किए थे तथा उपकुलपति जवाहरलाल जी को 23 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था. जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया था कि विश्वविद्यालय में जो भी त्रुटियां है ,उसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन के कानों पर जू तक नहीं रेंगता. मुंगेर विश्वविद्यालय के भ्रष्ट कुलपति प्रोफेसर श्यामा राय को कुंभकरण निद्रा से जगाने हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा अब जोरदार आंदोलन की तैयारी की जा रही है.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट