जमुई,आज अखिल भारतीय विधार्थी परिषद्, जमुई नगर इकाई की बैठक जमुई नगर सहमंत्री आदित्य कुमार के अगुवाई में शहर के गांधी पुस्तकालय के मैदान में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई जिला के संयोजक सूरज कुमार वर्णवाल उपस्थित हुए. जमुई जिला संयोजक सूरज बर्णवाल ने कहा की बिहार के विश्वविद्यालयों में व्याप्त शैक्षणिक आरजकता एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध विश्वविद्यालय में दिनाँक 21 दिसंबर को छात्रों के आवाज को बुलंद करेगी.
उन्होंने आगे कहा कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति समेत विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाए गए है. जिसके बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नही की गई. दोषियों को बचाने का भरसक प्रयत्न किया जा रहा है. इसमें बिहार सरकार की भी संलिप्तता है. वही मौके पर उपस्थित नगर सहमंत्री आदित्य कुमार ने कहा की भ्रष्टाचारियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अग्रणी भूमिका निभाते आ रही है तथा और आगामी 21 दिसंबर को होने वाली विश्वविद्यालय घेराव में हम सब जमुई के युवा तरुणाई “छात्र हूँकार” में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे तथा कुलपति से लेकर राज्यपाल की कुर्सी को भी हिलाने का कार्य करेंगे.
नगर कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि नामांकन से लेकर और परीक्षा परिणाम तक छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. छात्रों के भाविष्य को लेकर अभाविप चिंतित है छात्रों से सम्बंधित एक -एक मुद्दे को लेकर अभाविप के द्वारा छात्र हूँकार का आयोजन सारानीय है. मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर शारिरिक प्रमुख प्रिंस कुमार,जीतू कुमार, दिवाकर कुमार ,रुपेश कुमार ,ऋतुराज, सौरव, विशाल ,सोनू ,चंद्रकांत ,शानू ,राजेश,शिवम, अविनाश ,करण ,सूरज ,अभिराज ,नीरज,बबुआ चौधरी ,धीरज कुमार, अजय ,मुन्ना ,संदीप, राजन ,निखिल, अभिषेक, शिवम ,नितीश ,अंकित, अमित, नीरज कुमार यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट