एक और छठ महापर्व को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है वही आज रविवार को आस्था का महापर्व छठ पर्व अस्ताचलगामी सूर्य देव व सोमवार को उदीयमान सूर्य देव को अर्घ्य दे कर छठ व्रत का
सफाई करवाते मुखिया अंजनी कुमार मिश्रा
समापन हो जाएगा। काफी पवित्रता के साथ मनाया जाने वाला छठ महापर्व को लेकर सबलबीघा के विभिन्न छठ घाटों सहित गाँव एवं रस्ते की साफ- सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।इसी कड़ी में रविवार को सबलबीघा पंचायत के मुखिया अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पंचायत के विभिन्न गाँव सहित छठ घाटों में सघन रूप से साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सबलबीघा पंचायत के वार्ड नम्बर 01 के वार्ड सचिव सुमन कुमार उर्फ बिट्टू दुबे के द्वारा घाटों पर साफ- सफाई अभियान चलाया गया
मौके पर मुखिया अंजनी कुमार मिश्रा वार्ड सचिव प्रतिनिधि विनीत कुमार स्वच्छता पर्यवेक्षक सुरैया नाजली के प्रतिनिधि मो०अतिकुर रहमान भी मौके पर मौजूद थे। सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार आलोक कुमार कारण कुमार सफाई कर्मी भीम ठाकुर अरुण रजक मो०हासिम अंसारी मो० सलीम अंसारी आदि श्रद्धालुओं ने छठ घाट की साफ-सफाई के दौरान श्रमदान दिया।