तेजस्वी यादव ने फेसबुक ट्विटर पोस्ट किया और नीतीश कुमार पर जमकर बरसे उन्होंने लिखा कि
हरियाणा , मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी, गुजरात, दादरा एवं नागर हवेली, हिमाचल प्रदेश, उतराखंड और सुदूर आसाम सहित सभी राज्यों ने अपने छात्रों को कोटा से वापस बुला लिया है लेकिन नीतीश कुमार जी को पता नहीं बिहार के भविष्य मासूम छात्र-छात्राओं से क्या नफ़रत है? क्या सिर्फ़ नीतीश जी को छोड़ बाक़ी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अपने प्रदेशवासियों की फ़िक्र नहीं है या वो कम विवेकशील है? क्या उन प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को कोरोना की चिंता नहीं है? जब 25 हज़ार छात्र कोटा से वापस अपने घरों को जा सकते है तो बिहार के क्यों नहीं?माननीय मुख्यमंत्री जी से पुन: आग्रह है कि अभी भी वक्त है छात्रों को वापस बुला लीजिए। अगर सरकार उन्हें वापस बुलाने में बिल्कुल असमर्थ और असहाय है तो कृपया मुझे अनुमति दिजीए हम लेकर आएँगे। सर्वविदित है कि भाजपा नीत बिहार सरकार पूर्णतः अक्षम है फिर इसमें शर्म की क्या बात है? 17 लाख बिहारी बाहर है, बाहर। ख़ाली ख़बरों की सर्जरी करने से छात्र और मज़दूर वापस नहीं आएँगे। उनके लिए पहल कर संबंधित राज्यवसरकारों और केंद्र सरकार से वार्ता करनी होगी। रास्ता निकालना होगा। इसलिए अभी भी समय है, कुछ किजीए।”