सोनो प्रखंड के अंतर्गत लखनकियारी पंचायत के डूबबा गांव के लाल मदन मोहन ने पटना बाजार में उन्होंने एक छोटी मोटी केक की अपनी दुकान चलाकर अपनी परिवार का भरण पोषण करता है.उन्होंने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70 वां जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्होंने केक से 38 जिलों का नक्शा को बनाया है. जमुई जिले के अंतर्गत सोनो प्रखंड के लखनकियारी पंचायत के एक छोटी सी गांव डुबबा में उनके माता-पिता खेती कर गुजर बसर करते हैं. सोनो प्रखंड मुख्यालय से इंटर तक की पढ़ाई कर कर उन्होंने पटना जैसे बाजारों में जाकर केक बनाने का दुकान खोला है. मदन मोहन ने सुंदर आकर्षक केक का बिहार का नक्शा बनाकर उन्होंने अपने माता पिता के साथ जमुई जिले का नाम रोशन किया है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
jamui, सोनो प्रखंड के बाबुडीह पंचायत के वार्ड नंबर 8 में आंगनवाडी सेविका का चयन