चकाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किए गए हमले को चकाई भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने कड़े शब्दों में निंदा किया है. भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने सोमबार को प्रेस को बताते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बख्तियारपुर 27 मार्च को हुई घटना अत्यंत निंदनीय है. आज सुरक्षा में चूक से कोई अप्रिय घटना भी सम्भव थी. उनकी सुरक्षा में तैनात SSG टीम को सुधार करने की जरुरत है. यह एक कायराना हमला है. विरोध करने का ये तरीका नहीं होना चाहिए. लोकतंत्र में विरोध करने का ये आपराधिक तरीका है, ऐसा करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
श्याम सिंह तोमर की रिपोर्ट