🔴मुख्यमंत्री ने सीता वाटिका में किया कमल बीज का पौधारोपण, कॉफी हाउस का भी किया शिलान्यास
🔴1 घंटे तक पार्क में बैटरी चालित वाहन पर सवार होकर घूमते रहे मुख्यमंत्री
जमुई/चकाई, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद शनिवार की दोपहर 3: बजे के करीब माधोपुर स्थिति महावीर वाटिका पहुंचे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पार्क का भ्रमण किया. हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री सीधे अपने कारकेट पर सवार हुए और पार्क के मुख्य द्वार से प्रवेश किया . वहीं उन्होंने बैटरी चालित वाहन पर उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद,संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, विधान पार्षद संजय प्रसाद, विधायक सुमित कुमार सिंह के साथ सवार होकर पार्क का घूम घूम कर मुआयना किया.
इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के साथ सीता वाटिका में कमल का बीजारोपण किया .वहीं उन्होंने पार्क में रुद्राक्ष का पौधा रोपण भी किया. मुख्यमंत्री 10 मिनट तक सीता वाटिका के समीप रहे और वहां की खूबसूरती को निहारा.इसके साथ ही उन्होंने कॉफी हाउस का भी शिलान्यास किया.भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री डीएफओ से पार्क के संबंध में विस्तार से जानकारी हासिल करते रहे.उन्होंने पार्क की व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.उन्होंने पार्क की और बेहतरी के लिए भी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। लगभग 1 घंटे तक पार्क में घूमने के बाद मुख्यमंत्री वापस कारकेट पर सवार होकर हेलीपैड पहुंचे और अपने उड़न खटोला पर सवार होकर पटना के लिए प्रस्थान किया.
ङ
इससे पूर्व हेलीपैड पहुंचने पर बांका सांसद गिरधारी यादव, विधान पार्षद संजय प्रसाद, बिहार राज्य हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन विजय कुमार सिंह,जदयू नेता ई शंभू शरण ने बुके देकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस अवसर पर डीएम अवनीश कुमार सिंह ,एसपी प्रमोद कुमार मंडल , एसपी अभियान सुधांशु कुमार ,चकाई बीडीओ सुनील कुमार चांद, अजीत कुमार झा ,चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी , चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष बृजभूषण सिंह , रेंजर राजेश कुमार ,भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह आदि उपस्थित थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
jamui, कलरव, पहला राज्य पक्षी महोत्सव का दूसरा दिन, CM नीतीश कुमार ने किया पक्षी महोत्सव में शिरकत