लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के काण्ड संख्याँ 114/20 के अप्राथमिकी अभियुक्त मनोज मंडल पिता सुखदेव मंडल साकिनः गुगुलडीह थाना बरहट को बड़े ही नाटकीय अंदाज में थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित ने गिरफ्तार कर लक्ष्मीपुर थाना ले आये.उक्त गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि 18 मार्च 2020 को जमुई महिसौड़ी निवासी मुन्ना मंडल पिता शनिश्चर मंडल की हत्या महिसौड़ी निवासी भोला मंडल पिता फेकू मंडल व पवन मंडल पिता भोला मंडल एवं अन्य 5-6 अज्ञात अपराधियों ने कर दिया था. लाश को मंगरार मोहनपुर पुल के पास से लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम करवाया.उक्त काण्ड में मृतक के भाई विपिन मंडल के लिखित आवेदन के आलोक में लक्ष्मीपुर थाना में काण्ड संख्याँ 114/20 धारा 302/120( B)/34 के प्राथमिकी अभियुक्त भोला मंडल व पवन मंडल को बनाया गया एवं 5-6 अज्ञात अपराधियों को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है.जबकि इस काण्ड के दोनों प्राथमिकी अभियुक्त न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है.
jamui,सब इंस्पेक्टर पर पैसे मांगने एवं दुर्व्यवहार का आरोप,माले ने विरोध में निकाला प्रतिवाद मार्च
थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि मनोज मंडल, मुन्ना मंडल हत्या काण्ड के बाद फरार हो गया है और नवादा में फल के दुकान पर रहकर अपना जीवन यापन कर रहा है.उक्त सूचना के आलोक में मैं खुद सिविल ड्रेस कोड में नवादा पहुँच कर निरीक्षण किया और मौके पर ही उनकी गिरफ्तारी की.
जिसकी जानकारी आरक्षी अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल दी गई है और आगे की कारवाई की जा रही है.
सुनील कुमार की रिपोर्ट