जमुई,चकाई थाना क्षेत्र के चकाई बाजार में गुरुवार को विवाहिता सुनैना देवी की मौत मामले में मृतका के पिता गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के चीतरडीह गांव निवासी राजेंद्र साह ने अपनी बेटी के मौत मामले में दहेज के लिए जलाकर मार देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई.दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया की 11 फरवरी को उनकी बेटी सुनैना ने फोन कर कहा कि ससुराल वाले दहेज के लिए गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं. वे लोग कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए आप जल्द पहुंच जाइए.जिसके बाद परिवार के लोगों के साथ बेटी के घर पहुंचा तो देखा कि घर के बाहर काफी भीड़ लगी है.अंदर गया तो देखा कि बेटी मृत पड़ी हुई है. उसका शरीर जला हुआ है.शव कम्बल से ढका हुआ है.
दिनदहाड़े बैंक कर्मी से 3 अपराधियों द्वारा बाइक से धक्का मार कर रुपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास
पिता ने कहा कि डेढ़ साल पूर्व अपनी बेटी की शादी की थी. तभी से दहेज को लेकर ससुराल वालों द्वारा मारपीट और प्रताड़ित किया जाता था.पति द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी ,नहीं देने पर मेरी बेटी को जलाकर मार दिया गया.इस मामले में मृतका के पिता के आवेदन पर चकाई पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने और जला कर मार देने को लेकर पति सोनू साह, ससुर डोमी साह, सास उर्मिला देवी , भैसुर पप्पू साह, गोतनी, ननद कंचन देवी, भगनी सपना कुमारी एवं संबंधी मिर्जागंज निवासी सुरेंद्र साह पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Jamui,रिंग बोरिंग का रेट बढ़ाने को लेकर जमुई जिला बोरिंग ऑनर एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल