लेट्स इंस्पायर बिहार एवं क्रैक/जी नीट (पटना) संस्थान द्वारा संयुक्त तत्वाधान में लिया गया था परीक्षा
टीयर टू में जमुई से एक,गिद्धौर से तीन एवं चकाई से एक बच्चे ने परीक्षा किया पास, इंटरव्यू के बाद होगा फाइनल सिलेक्शन
जमूई-गृह विभाग में विशेष सचिव आईपीएस अधिकारी विकास वैभव द्वारा चलाए जा रहे संकल्पित अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार एवं क्रैक जी एवं नीट के संयुक्त तत्वावधान में टारगेट 20-20 के फाउंडेशन बैच 2022-24 एवं टारगेट बैच 2022-23 की प्रवेश परीक्षा का टीयर- 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.जिसमें जमुई जिले से पांच मेधावी छात्र परीक्षा पास कर गए हैं. जिसमें जमुई से एक गिद्धौर से 3 एवं चकाई से एक बच्चे पास हुए है.आगामी 17 अप्रैल को पटना में इंटरव्यू एवं कागजी वेरिफिकेशन के बाद बच्चों का फाइनल सिलेक्शन टियर 3 के माध्यम से किया जाएगा.
बता दें कि बीते 27 फरवरी को जमुई जिला मुख्यालय में टियर वन का परीक्षा लिया गया था.वही टियर-1 में पास करने वाले छात्र एवं छात्राओं की टीयर -2 की परीक्षा क्रैक/जी नीट संस्थान के पटना सेंटर पर 1 से 5 अप्रैल को लिया गया था.जिसमें टीयर-2 में जमुई जिले से 5 बच्चों का चयन हुआ है.चयन होने वाले पांच बच्चों का आगामी 17 अप्रैल को पटना सेंटर पर कागजी डोकोमेंट्स का वेरिफिकेशन एवं इंटरव्यू लिया जाएगा.उक्त सभी प्रक्रिया से गुजरने के बाद चयनित होने वाले छात्रों को क्रैक जी/नीट सस्थान,पटना में 2 वर्ष की निशुल्क मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ आवास एवं भोजन दिया जाएगा.
बताते चलें कि यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जानी है.पहली परीक्षा बिहार के सभी जिला मुख्यालय में 27 फरवरी को आयोजित हुई थी.सफल होने वाले अभ्यर्थियों की दूसरे राउंड की परीक्षा 1 से 5 अप्रैल को पटना में आयोजित हुई थी.अब तीसरे राउंड में इंटरव्यू 17 अप्रैल को लिया जाएगा.सभी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को आवास एवं भोजन के साथ निःशुल्क इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी कराई जाएगी. जिसमें पूरे बिहार से 20 मेडिकल एवं 20 इंजीनियरिंग के गरीब एवं मेधावी बच्चों का चयन किया जाना है.
उक्त सभी परीक्षा को आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के निगरानी में ली गई थी जिसमें लेट्स इंस्पायर बिहार एवं क्रैक/जी एवं नीट के संयुक्त तत्वाधान में परीक्षा का आयोजन किया गया था.जिसमें पूरे बिहार से 20 मेडिकल एवं 20 इंजीनियरिंग के मेधावी एवं गरीब छात्रों का चयन किया जाएगा.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क