सिकंदरा विधायक सह मॉडर्न प्लस टू झालो सिंह पालो सिंह उच्च विद्यालय लछुआड़ के प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी विद्यालय पहुंचे। उन्होंने विद्यालय में आयोजित विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता की बैठक में विद्यालय परिसर कि चारों और चारदिवारी का निर्माण पेय जल साईकिल शेड सहित शैक्षणिक संसाधन बढ़ाने भवन का जीर्णोद्धार एवं सुसज्जित करण करने आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। विद्यालय विकास से संबंधित कई अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। विधायक ने कहा शिक्षा में गुणवत्ता लाना मेरी पहली प्राथमिकता है इसके लिए सबों को मिलकर काम करना होगा और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के मार्ग में जो भी बाधा आएगी उसे मैं दूर करने का अथक प्रयास करूंगा। खासकर विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर शिक्षक प्रतिनियुक्त कर उसे दूर किया जाने का प्रयास किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि पठन-पाठन छात्र छात्राओं की सुरक्षा पेयजल एवं जर्जर विद्यालय की छत की रिपेयरिंग के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी जरूरी कार्य जल्द से जल्द करवाया जाएगा। इस बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी, लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह, नागेश्वर सिंह ,अनिल दिक्षित, हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पवन मांझी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, धनेश्वर महतो,विद्यालय के शिक्षक दिनकर कुमार, पंकज कुमार, शैलेंद्र कुमार, दुष्यंत कुमार, वरुण कुमार मिश्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट