जमुई, चकाई थाना अंतर्गत गजही पंचायत के मंझलीटांड़ गांव में गुरुवार की रात दो पक्षों में हुए विवाद में चले ईंट की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर मौत हो गयी.घटना की सूचना पाकर चकाई पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका टिंकी कुमारी (18वर्ष )के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.मृतका के परिजन कांग्रेस यादव ने बताया कि संजय यादव का मोबाइल पड़ोस का वीरेन्द्र यादव ले लिया था.गुरुवार की शाम संजय जब वीरेन्द्र से मोबाइल मांगने गया तो उसने मोबाईल देने से मना कर दिया.इसको लेकर विवाद हो गया.वीरेन्द्र परिजनो के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा.मारपीट करते देख संजय की बहन टिंकी और उसकी माँ निमिया देवी उसे बचाने मोके पर पहुंचे. जिससे विवाद और बढ़ गया.दोनो पक्षों में रोड़ेबाजी हो गयी.रोड़ेबाजी में एक ईंट टिंकी की छाती पर जा लगी.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
देखें वीडियो,CSP संचालक लूट के मामले में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया 5 अपराधी गिरफ्तार,लुटे हुए पैसे हुआ बरामद
सूचना पाकर चकाई थाना के इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी,एसआई विश्व मोहन झा,संजय यादव मोके पर पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में ले लिया.शुक्रवार की सुबह कागजी खानापूर्ति के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.चकाई थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की मां निमिया देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.प्रथमिकी में दूसरे पक्ष के तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है.मामले की छानबीन की जा रही है.
जांच के दौरान हत्यारोपी के घर से देसी कट्टा बरामद हुआ
चकाई पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर गई तो पुलिस को तलाशी के क्रम में उसके घर से छप्पर के ऊपर लकड़ी के तख्ते से एक देसी कट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने देसी कट्टा मुंगेर निर्मित बताया जाता है.पुलिस देशी कट्टा को जब्त कर थाना लाकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.इधर हत्यारोपी के घर से देसी कट्टा बरामद होने के बाद इस घटना में नया मोड़ आ गया है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट