जमुई, भारत मौसम विज्ञान विभाग बिहार पटना से प्राप्त सूचना के आलोक में चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह ने जमुई अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारियों, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को सतत क्षेत्र में रहते हुए सतर्क रहने का निर्देश दिया है.भारत मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार यास चक्रवात का प्रभाव बिहार में 27 मई से 30 मई के बीच रह सकता है और इसके प्रभाव से तेज हवा, आंधी, मध्यम से भारी वर्षा एवं वज्रपात हो सकता है। पेड़ गिरने, बिजली आपूर्ति बाधित रहने, गृह क्षति एवं फसल क्षति इत्यादि की घटना घटित हो सकती है.
जिलाधिकारी के द्वारा जमुई जिला वासियों से अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है एवं सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक 3 घंटे पर अपने अंचल से संबंधित चक्रवात से होने वाले क्षति के संबंध में आपदा प्रबंधन शाखा जमुई को अवगत कराना सुनिश्चित करें.