झाझा: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन को लेकर झाझा बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है. त्योहार को एक दिन रह गया. इस दौरान जगह-जगह रंग-बिरंगी राखियों सहित मिठाई की दुकानें सज गई हैं. बहनों ने भाइयों के लिए आकर्षक राखियों की खरीदारी की.तरह-तरह की राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं.
रक्षाबंधन का पर्व रविवार को मनाया जाएगा.हालांकि बाजार में कई दिन पहले से राखी की दुकानें सज गई हैं, लेकिन त्योहार नजदीक आते ही दुकानों की सजावट देखते ही बन रही है. शनिवार को दिन भर बाजार में भीड़ रही. शाम को चहल-पहल और बढ़ गई और देर शाम तक राखियों के खरीदारी का सिलसिला चलता रहा.
बता दें कि पिछले साल रक्षाबंधन के वक्त कोरोना संक्रमण की पहली लहर चरम पर थी. ऐसे में राखियों का कारोबार प्रभावित हुआ था. हालांकि इस बार कोरोना का प्रकोप कम है और बाजारों में दुकानदार काफी उत्साहित नजर आ रहे है. झाझा मुख्य बाजार सहित कई जगहों पर राखियों की छोटी बड़ी दुकानें सज गई हैं.
दुकानों पर रखी सुंदर-सुंदर राखियां बहनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है.दुकानों पर पांच रुपये से लेकर 200 रुपये तक राखी मिल रही है. पिछले वर्ष से कुछ महंगाई जरूर राखियों पर हुई है. दुकानदारों का कहना है कि धागे के रेट में बढ़ोतरी हुई है.इसका असर राखियों पर पड़ा है. फिर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट