बरहट प्रखंड परिसर स्थित संवाद कक्ष में शुक्रवार को रवि महाअभियान को लेकर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जिसका का शुभारंभ उप प्रमुख विजय कुमार ठाकुर,अंचलाअधिकारी रणधीर प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यशाला में प्रखंड अंतर्गत के दर्जनों किसानों ने भाग लिया।जिसमे किसानों को रवि फसलों की बुवाई ,सिंचाई एवं बेहतर उत्पादन संबंधित प्रशिक्षण दी गई।किसानों को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा किसानों के हित में विभिन्न योजनाओं चला रही है।किसानों को अनुदानित दर पर बीज दी जा रही है।जीरो टिलेज से रबी की बुवाई करें। इस विधि से बुवाई करने से अच्छी पैदावार होती है। किसानों के उत्थान के लिए सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की लाभ लेने के लिए उन्होंने किसानों को प्रेरित किया।इस मौके पर प्रखंड के कृषि सलाहकार के अलावा बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
रवि कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन
