झाझा प्रखंड अंतर्गत रानीकुरा गांव से देर रात्रि एक विशाल अजगर सांप की मिलने की सूचना वहां के स्थानीय युवाओं द्वारा नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ को दिया गया, जिसके बाद तीव्र कारवाई करते हुए गौरव सिंह राठौड़ ने इसकी सूचना झाझा थाना एवं वन विभाग को दी। थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने दल बल के साथ कुछ ही मिनटों में रानीकुरा गांव पहुंच सांप को अपने संरक्षण में ले लिया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी अनीष सिंह ने अपने टीम के साथ विशाल अजगर को रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लेकर यक्षराज स्थान के घने जंगलों में बड़े ही सावधानी पूर्वक उसे छोड़ दिया।
थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि जीव की रक्षा हम सबों की पहली प्राथमिकता है और इनके बगैर पारकृतिक सौन्दर्य अधूरा है। जीव के प्रति मानवता रखने वाले सबसे श्रेष्ठ प्राणी होते हैं, इसकी रक्षा नैतिक जिम्मेदारी है। वही वन अधिकारी अनीष सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने जिस प्रकार मानवता दिखाई हैं। वह प्रशंसनीय है। गौरतलब हो कि रानिकुरा गांव के मैदान में कुछ युवक घूमने गए थे। तभी उन सबों की नजर अजगर पर पड़ी, अजगर को देखने के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। दुसरी ओर इस अजगर को देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़े बुजुर्गो ने बताया कि सावन माह में इस तरह का विशाल अजगर देखना काफी सौभाग्य की बात होती है।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट