जमुई, मलयपुर -लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 पर पुलिस लाइन के समीप राशन कार्ड बनवाने ब्लॉक जा रही एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के लकरा गांव निवासी दयानंद यादव के पत्नी रिंकू देवी रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक महिला अपने ननदोशी के साथ मोटरसाइकिल से बरहट ब्लॉक राशन कार्ड बनवाने के लिए जा रही थी.
ब्लॉक जाने के क्रम में पुलिस लाइन के समीप मलयपुर के ओर से आ रहे एक ट्रक से साइड लेने के बक्त मृतक ट्रक चकमा दे दिया और मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई. मोटरसाइकिल पर सवार मृतक महिला के नंदोषी और ननद सड़क के दाएं और गिर गया और मृतक महिला सड़क के वायें ओर गिर गई. जिससे कि ट्रक का पिछला पहिया मृतक महिला के माथे पर पहिया चढ़ गया. जिससे कि महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंचे मलयपुर पुलिस ने ट्रक को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया.
वहीं मलयपुर पुलिस और बरहट पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज रहे थे तव तक मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए ओर को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना अंचलाधिकारी रणवीर प्रसाद को दी गई. सूचना पाकर पहुंचे अंचलाधिकारी ने मृतक के परिजनों को आपदा के तहत मिलने वाले मुआवजा देने का आश्वासन दिया.तब जाकर परिजन माने.वहीं मलयपुर ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट