सोनो प्रखंड के अंतर्गत चुरहेत पंचायत के मनरेगा भवन मडरो में आयोजित की गई.इस कार्यक्रम के तहत आज कुल 80 किशोर एवं किशोरी का स्वास्थ जाच,वजन एवं लंबाई आदि की जाच कर आयरण की नीली गोली,केल्सियम एवं अलबेंडा जोल के लाभ के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया.साथ ही हिमोगलोविन परीक्षण भी किया गया.
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुदर्शन शुक्ला ने किशोरियों में रक्त अलपता सप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड पूरकता (WIFS) हिंसायुक्त जीवन, मानसिंक स्वास्थ्य आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई.
उक्त कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो के डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, आयुष चिकित्सक सुश्री जूही अलका, प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक श्री अजय कुमार गुप्ता ,प्रखंड लेखा प्रबंधक श्री अनिल कुमार दास, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक श्री अमित कुमार ,लैब टेक्नीशियन ललन पासवान फार्मासिस्ट ,डाटा इंट्री ऑपरेटर श्री राजेश कुमार एवं IDF से कार्यक्रम प्रबंधक श्री कोशिक पाल ,प्रखंड सामुदायिक समन्वय मो० मेराज, प्रखंड सलाहकार श्रीमती अर्चना कुमारी, आशाफेसिलेटर श्रीमती रेखा देवी ,आशा कार्यकर्ता श्रीमती पूनम सिंह, रुकमणी देवी एवं वार्ड सदस्य प्रीति देवी, नसीमा खातून माया देवी पद्मावती देवी इसके अलावे अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
भीम बांध में CRPF,G-कंपनी 215 बटालियन द्वारा गरीबों के बीच कंबल साड़ी रेडियो एवं अन्य सामान का वितरण