झाझा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पूछताछ केंद्र पर छत का प्लास्टर का बड़ा हिस्सा नीचे टूट कर अचानक गिर गया। जिससे पूछताछ और बगल में आरक्षण टिकट काउंटर पर खड़े रेलयात्रियों के बीच भगदड़ मच गया। हालांकि इस घटना में मौके स्थल पर रेलयात्रियों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नही हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पूछताछ केंद्र के उपर के छत के प्लास्टर के पास लगा बड़ा पंखा के पास से प्लास्टर का छोटा टुकड़ा गिरा और अचानक उसके बाद प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिरा।
वही छत का प्लास्टर गिरने की सूचना आईओडब्लू विभाग को मिलते ही तुरंत आईओडब्लू मौके स्थल पर पहुॅचकर छत के उपर में लटका प्लास्टर का कुछ हिस्सा नीचे गिराते हुये पूछताछ केंद्र के आसपास स्थल पर सुरक्षित घेरा बांध दिया। वही प्लास्टर का हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिरने की घटना के बाद लगभग एक घंटा तक रेलयात्री डर से गाड़ियों के पूछताछ करने के लिये पूछताछ केंद्र से दूरी ही बनाये हुये था। गौरतलब है कि अभी कुछ ही महीने पूर्व झाझा रेलवे स्टेशन परिसर का नवीनीकरण का कार्य पूरा किया गया था।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट