चकाई,विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा के बाद मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन चकाई के तीनघारा स्थित तालाब में किया गया. चकाई प्रखंड के लीलुडीह गांव में रॉयल स्टार क्लब के द्वारा बसंत पंचमी के दिन ग्रामीणों द्वारा निष्ठा भाव से माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर तीन दिनों तक पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया गया.रॉयल स्टार क्लब लीलुडीह के मेंबर एवं ग्रामीणों द्वारा पूरे धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलुश निकाला गया.
लीलुडीह गांव के मुख्य मार्गों से होता हुआ प्रतिमा विसर्जन जुलुश तीनघारा गांव स्थित तालाब में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन की गई.इस दौरान मां सरस्वती से विद्या की कामना कर अगले वर्ष जल्द आने की कामना की गई.इस दौरान लीलुडीह रॉयल क्लब के प्रवीण गुड्डू,शिवम कुमार,साजन,मुन्ना,गोल्डन,छोटू,प्रियरंजन,विक्रम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी.
बिंधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट
शराब तस्करी का तस्करों द्वारा इजाद तरीका देख कर चौक जाएंगे आप,जमुई उत्पाद विभाग ने पकड़ा विदेशी शराब