बरहट:-क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के अध्यक्षता में रविवार को पुलिस लाइन केंद्र मलयपुर में जिला के सभी थाना अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी थाना अध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अध्यक्षों से बारी-बारी से लंबित पड़े कांड ,गैर जमानती वारंट, लंबित अनुसंधान,नोटिस आदि की जानकारी लिए और मामला निपटाने के लिए थाना अध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सख्त लहजे में पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि कोई भी लोग अगर थाना आए तो उनके साथ शिष्ट व्यवहार करें ।उनके परेशानी को ध्यान से सुने और उचित कार्रवाई करें। कार्य में लापरवाही तनिक भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार सधन वाहन चेकिंग अभियान चलाते रहें। शराब कारोबारी बालू माफियाओं पर कड़ी निगाह रखें।साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री व अवैध बालू उत्खनन कि सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने फरार वारंटी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व रात्रि गस्ती प्रभाबी ढंग से करने का निर्देश दिए।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान ओंकारनाथ सिंह ,पुलिस उपाअधीक्षक अभिषेक सिंह ,अनुमंडल में पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ,झाझा रविशंकर प्रसाद ,लाइन डीएसपी राकेश कुमार सिंह, बरहट थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार, मलयपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार सिमुलतला थाना अध्यक्ष विद्यानंद कुमार ,झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण के अलावा जिले के सभी थाना अध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।