जमुई/ लक्ष्मीपुर,प्रखण्ड के रेफरल अस्पताल के पीछे रविवार 20 मार्च को लकड़ी की चौकोर ढो़ने के क्रम में हरमापहड़ी हरिजन कलोनी निवासी दैनिक मजदूर 55 वर्षीय शोभित मांझी की गिरकर हुई मौत. लाश को संदिग्ध अवस्था में देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर करीब दो घंटे बाद लक्ष्मीपुर पुलिस पहुँच कर निरीक्षण किया और परिवार के लोगों को आवेदन पत्र देने को कहा. जबकि परिजनों ने हत्या करने का आरोप नरेश साह पिता रामटहल साह लक्ष्मीपुर पर लगाया.
मृतक शोभित मांझी को दो लड़का और चार लड़की है, दो लड़की की शादी करना अभी बाकी था. मृतक के चेहरे पर कटा हुआ का निशान था.
वहीं मृतक की पत्नी रूबी देवी ने बताया है कि नरेश साह सुबह घर आया और मेरे पति को बुला कर ले गया. नरेश साह लकड़ी का धंधा करता है और मेरे पति (मृतक) लकड़ी लेकर आरा मशीन पर पहुँचाया करता था. लेकिन आज क्या हुआ मुझे मालूम नहीं.10:00 बजे पूर्वाह्न मालूम हुआ कि उनकी मौत हो गई.
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी लोग दौड़ कर घटना स्थल पर आये और लाश को देखकर अचंभित रह गए.
वही आपको बता दें कि लक्ष्मीपुर प्रखंड में अवैध रूप से आरा मशीन कई जगह संचालित हो रहा है, जिसे जंगल के नजदीक होने की वजह से अवैध रूप से आरा मशीन वाले जंगल की कटाई में भी संलिप्त रहते हैं. अगर किसी मजदूर के साथ कोई दुर्घटना घट जाए तो ऐसे मामले में अवैध रूप से आरा मशीन चलाने वाले मामले को दबाने में लग जाते हैं.