लक्ष्मीपुर, मडैंया पंचायत के पत्तल घटा गांव में संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज की जयंती पर उनको कोटि-कोटि नमन किया गया. संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज के जयंती पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.इस मौके पर धरबा गांव निवासी सामजसेवी योगेंद्र साह ने उनको नमन करते हुए कहा कि संत शिरोमणि श्री रविदास भारत में 15वीं शताब्दी के एक महान संत, दर्शनशास्त्री, कवि, समाज-सुधारक और ईश्वर के अनुयायी थे. वो निर्गुण संप्रदाय अर्थात् संत परंपरा में एक चमकते नेतृत्वकर्ता और प्रसिद्ध व्यक्ति थे. संत रविदास ने विविध प्रकार की आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिए.
इस कार्यक्रम में समाजसेवी योगेंद्र साह, वार्ड सदस्य परमेश्वर दास, रणधीर दास, शिव कुमार ,राजेश कुमार,महेश कुमार, बौद्ध बेला से रविंद्र दास,मुखिया पति शशीकांत जी, सुखदेव बौद्ध जी, प्रभु रविदास ,राहुल जी एवं बिंदेश्वरी यादव, रामदेव साह एवं दर्जनों माताएं बहने एवं बच्चे शामिल थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
Jhajha,कंप्यूटर संस्थान संचालक ऑनलाइन फ्रॉड का हुआ शिकार, नौकरी के लिए किया था ऑनलाइन आवेदन