लक्ष्मीपुर, भारत में 72 में गणतंत्र का महापर्व पूरे भारत भर में धूमधाम से मनाया गया.पूरे जमुई जिले में लोगों ने उत्साह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया. लक्ष्मीपुर के प्रखंड मढैया पंचायत के ग्राम धरवा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा 13 नंबर वार्ड सामुदायिक केंद्र में झंडारोहण का कार्यक्रम हुआ. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मढैया पंचायत के गणमान्य लोग ,राजेश्वर पंडित,विनोद यादव, सुबोध यादव, दशरथ राम,बिंदेश्वरी यादव, कंचन राम,राजेंद्र यादव, महावीर साह, सुरेंद्र ठाकुर, विकास साह, मंजय साह महेश साह,नीरज साह, सुरेंद्र साह आदि पंचायत के ग्रामीण उपस्थित हुए थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
Jamui,भारत आज अपने 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा,जमुई मे उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस