जमुई, लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कुशितरी गांव में बीते गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से एक घर समेत बाइक, साइकिल सहित लाखों रुपए के कपड़े एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गए.जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर के नजारी पंचायत के कुशीतरी गांव में बीते गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से किशुन यादव पिता किशोरी यादव के घर आग लग गई.
Jamui पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सिकंदरा कांड के अभियुक्तों के घर हुई, 72 घंटे के अंदर कुर्की जब्ती
आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक किशन यादव की बांस -फूंस के बने घर, बाइक, साइकिल समेत लाखों रुपए के घरेलू सामान जलकर खाक हो गए. घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह नजारी पंचायत के मुखिया पार्वती देवी ने पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा देते हुए दूरभाष पर अंचलाधिकारी को घटना की सूचना दी. इस बाबत सीओ मनोज कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेज क्षति का आकलन कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा.
सुनील कुमार की रिपोर्ट