मृत्युंजय कुमार पंडित कोरोना के समय सोनो बाजार का सिंघम कहलाने वाले आज वह फिर लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष के रूप में सिंघम का रोल अदा कर रहे हैं,फिल्मी स्टाइल में पकड़ा मुन्ना मंडल के हत्यारे को
लक्ष्मीपुर, विशेष समकालीन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं गुप्त सूचना के आधार पर मुन्ना मंडल के हत्यारा ललन मंडल पिता ब्रह्मदेव मंडल घर गुगुलडीह थाना बरहट जिला जमुई को लक्ष्मीपुर के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने धर दबोचा.बताते चले कि लक्ष्मीपुर के थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि मुन्ना मंडल का हत्यारा ललन मंडल गुगुलडीह में किसी के घर मे करीब एक घण्टे से है.सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित मोटर साईकिल से एक चौकीदार के साथ सिविल में ही निकल गए तथा ललन मंडल को घर से निकलने का इंतजार किया.बाहर निकलने के बाद गुप्तचर से शिनाख्त कराया गया.
शिनाख्त के पश्चात उनके पीछे-पीछे मृत्युंजय पंडित मोटर साइकिल से चलने लगे. बाजार के बाहर आने के बाद एक सुनसान जगह पर अपने मोटर साइकिल से ललन मंडल को धीरे से धक्का मार दिया.जिससे ललन मंडल अपना मोटर साइकिल रोककर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित से उलझ गया.थानाध्यक्ष ने चौकीदार के सहयोग से ललन मंडल को अपने मोटर साइकिल पर बिठाकर लक्ष्मी पुर थाना ले आया और ललन मंडल का मोटर साइकिल वही छोड़ दिया.इसकी सूचना बरहट थाना को दिया गया.बरहट थाना ललन मंडल के मोटर साइकिल को जप्त कर थाना ले गया.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
भीम बांध में CRPF,G-कंपनी 215 बटालियन द्वारा गरीबों के बीच कंबल साड़ी रेडियो एवं अन्य सामान का वितरण