लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में रविवार 31 जनवरी की सुबह एस आई विपिन राय दल बल के साथ गस्ती में थे.वहीं थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित को गुप्त सूचना मिली की अदविरया निवासी राजकुमार यादव मोटरसाइकिल से अवैध शराब लेकर जा रहा है.सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष गश्ती दल को अदविरया गांव की घेराबंदी कर राजकुमार यादव को शराब की खेप सहित पकड़ने का निर्देश दिया गया. तेज तरार एसआई विपिन राय ने योजनाबद्ध तरीके से अदविरया गांव के पास घेराबंदी करके 20 लीटर अवैध देसी शराब सहित ब्लू रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल जप्त कर लिया और जब की शराब माफिया राजकुमार यादव भागने में सफल रहा. उक्त 20 लीटर शराब एवं मोटरसाइकिल को थाना लाया गया और आगे की कार्रवाई की जा रह.लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार जोर शोर से फल फूल रहा था. जबसे सिंघम थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के आने से शराब माफियाओं की नींद उड़ गई है.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
jamui,थाना में थानाध्यक्ष चंदन कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर की गई शांति समिति की बैठक