लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत लक्ष्मीपुर थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस के तहत मोहर्रम पर्व मनाया जाना चाहिए . प्रखंड क्षेत्र में भले ही करोना संक्रमण की गति धीमी है,लेकिन संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी है.उनका पालन हर हाल में किया जाना आवश्यक है और दिशा निर्देश को पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही पर्व मनावे.
वही अंचलाधिकारी सदानंद बरनवाल ने कहा मोहर्रम पर्व के मौके पर सामूहिक भीड़ भाड़ एवं ताजिया निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसलिए लोग अपने घरों में ही मोहर्रम फर्क बनावे नमाज अदा करें. मौके पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया की मोहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस की ओर से 24 घंटे गस्ती की जाएगी तथा हर हालत में डीजे बजाने पर प्रतिबंध है. अगर डीजे बजाए पकड़े गए तो सर्वप्रथम डीजे मालिक पर एफ आई आर दर्ज होगा.तथा अलग-अलग क्षेत्रों में गस्ती को लेकर पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.इस मौके पर मटिया पंचायत के सरपंच राजकुमार दास मुर्शीद आलम करुणा देवी किरण देवी गौरा के उपसरपंच मृत्युंजय कुमार सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि साथ ही साथ ग्रामीण मौजूद थे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट