लक्ष्मीपुर, पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास से गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ग्लैमर बाइक से राजेश कुमार कोड़ा को गिरफ्तार किया. एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा.बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने गुप्त सूचना के आधार पर तेतरिया मोड़ पर चेकिंग के दौरान तेतरिया से जमुई की ओर जा रहे एक ग्लैमर बाइक से 50 लीटर देसी शराब के खेप को लेकर राजेश कुमार कोडा पिता स्वर्गीय बाड़ू कोड़ा को गिरफ्तार किया गया. एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा. राजेश कुमार कोड़ा पिता स्वर्गीय बाड़ू कोडा ग्राम नबडीहा थाना लक्ष्मीपुर का निवासी है. लगातार ही लक्ष्मीपुर क्षेत्र में शराब तस्करों के ऊपर लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष की कार्रवाई से शराब माफियाओं की कमर टूट गई है फिर भी शराब माफिया शराब बेचने और बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. बिहार में शराब बेचना खरीदना रखना पूर्ण रूप से बंद है.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 50 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया
