लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में पुलिस ने बांका जिले के बेलहर एसएसबी के सहयोग से बेलहर थाने में दर्ज नक्सल कांड संख्या 413/18 के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बेलहर निवासी मिथुन शेख़ के रूप में की गई.
इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि गिरफ्तार युवक बीते जून 2018 मे लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ठाडी गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों का जमावड़ा में शामिल था. इस दौरान पुलिस ने बरहट थाना क्षेत्र के दोबटिया गांव निवासी व नक्सली नेता रमेश हेमब्रम के भाई मंजय हेमब्रम को खदेडकर पकड लिया गया था. गिरफ्तार मंजय हेमब्रम से जब पूछताछ की गई तो,उसने बताया कि बेलहर निवासी मिथुन शेख़ भी उस जमावडे मे शामिल था.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर पुलिस व बेलहर SSB के संयुक्त करवाई में बेलहर से नक्सल कांड के एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
