लक्ष्मीपुर,आज पूरे देश में 72 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस साल का गणतंत्र दिवस बहुत ही खास था जहां बीता साल पूरी तरह से करोना संक्रमण की चपेट मैं था जिसकी वजह से स्वतंत्रता दिवस के आयोजन प्रभावित हुआ. अब देश में करोना नियंत्रण में है और स्वदेशी वैक्सीन सफलतापूर्वक काम कर रही है. 10 महीनों से बंद पड़े शैक्षणिक संस्थान अब खुल रहे हैं.इसलिए इस बार गणतंत्र दिवस का आयोजन पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया.
लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय में आज धूमधाम से प्रखंड प्रमुख मनोरमा देवी के द्वारा झंडा तोलन किया गया और फिर प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड अंचलाधिकारी एवं लक्ष्मीपुर तेजतर्रार थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के द्वारा ब्लॉक कैंपस स्थित बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और 9:30 बजे के करीब लक्ष्मीपुर थाना कैंपस में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया. झंडोत्तोलन से पहले बीएमपी वन और एसटीएफ के जवानों के द्वारा झंडे को सलामी दी गई और फिर झंडा तोलन किया गया. इस झंडा तोलन कार्यक्रम में लक्ष्मीपुर प्रखंड के समस्त जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों ग्रामवासी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
Jamui,भारत आज अपने 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा,जमुई मे उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Jamui के जांबाज पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को DM और SP ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर किया पुरस्कृत